Ayodhya: महाशिवरात्रि के मौके पर अयोध्या में ट्रैफिक डायवर्जन, जानें किस रूट से जाना रहेगा सही

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर अयोध्या (Ayodhya) जा रहे हैं तो आपके लिए ये जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है. शु्क्रवार को राम नगरी अयोध्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए यातायात व्यवस्था (Traffic Diversion) में बदलाव किया गया है.

By Amit Yadav | March 8, 2024 1:08 AM
an image

अयोध्या: महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर 08 मार्च को अयोध्या धाम (Ayodhya) में ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) लागू किया है. यातायात व्यवस्था में ये बदलाव तड़के 3 बजे से भीड़ की समाप्ति तक लागू रहेगा. पुलिस विभाग ने सलाह दी है कि अयोध्या धाम आने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में जरूर जानकारी लें. यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओं पर लागू नहीं होगी.

इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन
अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम, ई-रिक्शा वाहनों का उदया चौराहे से प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उदया फ्लाईओवर से महोबरा (चूड़ामणि) चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा तक ही जा सकेंगे, दोबारा उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जाएंगे
गोंडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकड़मंडी से हाइवे लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा
दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे
वाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पेप बैरियर तक ही आएंगे
हनुमान गुफा बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे
दीनबंधु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें
रामघाट चौराहे से हनुमानगढी एवं दीनबंधु अस्पताल तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधि रहेंगे
टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें
मातगैंड़ चौराहा से पुरानी सब्जी मंडी (पोस्ट आफिस की तरफ) सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे
गैस गोदाम की तरफ से आने वाले छोटे वाहन राजघाट से अशर्फी भवन व झुनकी घाट से गोलाघाट की तरफ नहीं जाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version