बदायूं में महिला जज का फंदे से लटकता मिला शव, सरकारी आवास में रहती थीं

ज्योत्सना राय जूनियर डिवीजन मुंसिफ मजिस्टट्रेट थीं. उनकी तैनाती बदायूं में थी. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

By Amit Yadav | February 3, 2024 12:45 PM
an image

लखनऊ: बदायूं में महिला जज ज्योत्सना राय का फंदे से लटकता शव मिला है. इस सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सबसे पहले आवास के कर्मचारियों ने उनका शव देखा. जज के पास सुसाइड नोट भी मिला है. वो जूनियर डिवीजन मुंसिफ मजिस्टट्रेट थीं. मौके पर डीएम-एसएसपी भी पहुंच गए थे. पुलिस न दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है और कुछ सबूत एकत्र किए हैं. जज के परिवारीजनों को भी सूचना दे दी गई है.

मऊ निवासी बदायूं में एक साल से तैनात थीं. शनिवार को पड़ोस में रहने वाले न्यायिक अधिकारियों ने जब उनको नहीं देखा तो कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच जिला जज, डीएम, एसएसपी भी वहां पहुंच गए. मौके पर सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सरकारी आवास के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपडेट हो रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version