बलरामपुर में सपा नेता फिरोज की गला काटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया
बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव आवास पर लाया गया तो क्षेत्र में तनाव फैल गया. इसके चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई.
By संवाद न्यूज | January 5, 2022 4:34 PM
Balrampur Crime News: सपा नेता और जिले की तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की अज्ञात बदमाशों ने गला काटकर हत्या कर दी. उन पर हमला मंगलवार देर रात घर के पास किया गया. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव आवास पर लाया गया तो क्षेत्र में तनाव फैल गया. इसके चलते भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. रात में ही बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए थे.
वर्तमान समय में फिरोज पप्पू की पत्नी कहकशां फिरोज नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष हैं. करीब 2 माह पूर्व फिरोज ने सपा की सदस्यता ली थी. इससे पहले उन्होंने पंचायत चुनाव में सक्रियता दिखाते हुए अपने करीबी मुशीर पप्पू की भाभी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिताया था. फिरोज पप्पू हिंदू तथा मुस्लिम दोनों वर्गों में लोकप्रिय थे. लोकसभा चुनाव 2014 में वो कांग्रेस पार्टी में रह चुके थे. उनकी हत्या से समर्थकों में भारी आक्रोश है.
पूर्व अध्यक्ष की हत्या क्यों और किसलिए की गई यह सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे राजनीतिक हत्या के दृष्टिकोण से देख रहे हैं. पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं. सपा नेता तथा पूर्व मंत्री एसपी यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. यदि पूर्व अध्यक्ष के हत्यारों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.