Janmashtami 2023: मथुरा जेल के कैदियों की बनाई पोशाक जन्माष्टमी पहनेंगे बांके बिहारी

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर यूपी के मथुरा जिला जेल में तैयारियां जोरों पर हैं. खास बात यह है कि यहां कैदियों की मेहनत से बनाई गई पोशाक को भगवान बांके बिहारी को पहनाई जाएगी. बता दें,

By Rajneesh Yadav | September 5, 2023 9:34 PM
an image

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर यूपी के मथुरा जिला जेल में तैयारियां जोरों पर हैं. खास बात यह है कि यहां कैदियों की मेहनत से बनाई गई पोशाक को भगवान बांके बिहारी को पहनाई जाएगी. बता दें, इस साल जन्माष्टमी के मौके पर भगवान बांके बिहारी को कैदियों की मेहनत से तैयार की गई पोशाक पहनाई जाएंगी. इस पोशाक में लहंगा, ओढ़नी आदि शामिल है.

दरअसल, पहले भी यूपी के मथुरा जिला जेल के कैदी भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक तैयार करते रहे हैं. लेकिन, खास बात यह है कि इस बार मथुरा जिला जेल के कैदियों ने जेल अधीक्षक से इच्छा जाहिर किया था कि यदि मुख्य पुजारी आज्ञा देते हैं तो जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर वे लोग श्री बांके बिहारी जी को अपने हाथों से बनाई गई पोशाक पहनाना चाहते हैं. और उस पोशाक को तैयार करने की अनुमति दी जाए. इस मुद्दे पर जब मुख्य पुजारी से जेल अधीक्षक ने बात की तो पुजारी जी ने इसकी अनुमति दे दी, जिसके बाद मथुरा जिला जेल के कैदियों ने मिलकर बिहारी जी के लिए पोशाक तैयार किया है. बता दें, करीब आठ कैदियों ने यह पोशाक तैयार किया है. इस पोशाक को तैयार करने में करीब 7 दिनों का समय लगा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version