करवा चौथ को बनाएं और भी स्पेशल, अपनी पत्नी को डिनर डेट पर लेकर जाएं लखनऊ की इन बेस्ट जगहों पर, देखिए लिस्ट

Karwa Chauth: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को लखनऊ में डिनर के लिए कौन सी रेस्टोरेंट में ले जा सकते हैं.

By Shweta Pandey | September 11, 2023 2:07 PM
feature

Karwa Chauth: करवा चौथ एक हिंदू त्योहार है जो कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन पत्नी अपनी पति की लंबी उम्र के लिए बिना कुछ खाए-पिए व्रत रखती है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी पत्नी को लखनऊ में डिनर के लिए कौन सी रेस्टोरेंट में ले जा सकते हैं.

Moti Mahal Restaurant

इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को डिनर के लिए लखनऊ के मोती महल रेस्टोरेंट ला सकते हैं. यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं.

पता: नंबर 75, महात्मा गांधी मार्ग, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बगल में, सुशानपुरा, लालबाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001

Address: No.75, Mahatma Gandhi Marg, next to Central Bank of India, Sushanpura, Lalbagh, Lucknow, Uttar Pradesh 226001.

स्काई डाइनिंग

डिनर के लिए आप अपनी पत्नी के साथ स्काई डाइनिंग रेस्टोरेंट विजिट कर सकते हैं. अगर आपकों एडवेंचर पसंद है तो स्काई डाइनिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. लखनऊ में स्काई डाइनिंग कहां है

पता- स्काई डाइनिंग प्लॉट नंबर 2, आईटी पार्क-3, सुशांत गोल्फ सिटी अमर शहीद पथ, सुल्तानपुर – लखनऊ रोड.

Curry Leaf Hazratganj

इस करवा चौथ अगर आप अपनी पत्नी को स्पेशल फिल करना चाहते हैं तो लखनऊ के Curry Leaf रेस्टोरेंट जा सकते हैं.

पता: दुकान 3, महात्मा गांधी मार्ग, श्री हनुमान मंदिर के पास, ब्लॉक ई, जयनगर तीसरा ब्लॉक पूर्व, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001

Address: Shop 3, Mahatma Gandhi Marg, near Shree Hanuman Temple, Block E, जयनगर 3rd ब्लॉक ईस्ट, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001.

Royal Sky

डिनर के लिए लखनऊ में बेस्ट है रॉयल स्काई. यहां आप अपनी फैमिली के साथ विजिट कर सकते हैं.

पता: पहली मंजिल, महात्मा गांधी मार्ग, हलवासिया मार्केट के सामने, हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226001

Address: 1st Floor, Mahatma Gandhi Marg, Opposite Halwasiya Market, Hazratganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226001.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version