Akanksha Dubey: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत की कहानी अनसुलझी बनकर रह गयी है. इसी बीच बुधवार को एक नया मोड़ आ गया. जब आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर ने एक वीडियो साझा किया. यह वीडिया आकांक्षा दुबे का है. वीडियो 38 सकेंड का है. वीडियो में आकांक्षा दुबे रोते-बिलखते अपनी मौत के लिए समर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. आकांक्षा दुबे कह रही हैं कि पता नहीं मुझसे क्या गलती हो गयी. मैं अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहती हूं. ये मेरा आप लोगों के साथ लास्ट बातचीत है. अगर मेरा कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार समर सिंह है. आकांक्षा दुबे फिर कुछ सकेंड तक रोती रहती हैं, इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो इंस्टाग्राम रील का है. यह वीडिया कब का है, इसकी जानकारी नहीं है. बता दें कि समर सिंह और उसका दोस्त फिलहाल जेल में बंद है.
संबंधित खबर
और खबरें