भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पिता पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता के खिलाफ दायर किया मानहानि का मामला

पीलीभीत सांसद शनिवार को अपराह्न तीन बजे तीन अधिवक्ताओं के साथ अदालत परिसर में आए और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) अभिनव तिवारी के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर किया.

By अनुज शर्मा | April 17, 2023 10:09 PM
an image

पीलीभीत: भाजपा नेता वरुण गांधी ने ट्विटर पर पिता संजय गांधी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए वाराणसी के एक व्यक्ति के खिलाफ यहां की एक स्थानीय अदालत में शनिवार को मानहानि का मामला दायर किया. पीलीभीत सांसद शनिवार को तीन अधिवक्ताओं के साथ अपराह्न करीब तीन बजे अदालत परिसर में पहुंचे. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) अभिनव तिवारी के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर किया.

अदालत ने उनका बयान दर्ज किया

अदालत ने उनका बयान दर्ज किया और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित कर दी. एक वकील ने बताया कि वरुण गांधी ने शिकायत में कहा है कि उनके पिता स्वर्गीय संजय गांधी देश के जाने-माने राजनेता थे. उनका पूरे देश में सम्मान था और आज भी है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि 29 मार्च 2023 को भोजूबीर निवासी विवेक पांडेय ने ट्विटर @vivekkumar IND के जरिए संजय गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.

बीजेपी और हिंदू महासभा का सदस्य है अपमान करने वाला

राष्ट्रवादी हिंदू महासभा का अध्यक्ष विवेक पांडे बीजेपी महानगर वाराणसी किसान मोर्चा के सदस्य भी हैं. संजय गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें बीसलपुर क्षेत्र के बिलसंडा की यात्रा के दौरान आम जनता द्वारा ट्वीट के बारे में सूचित किया गया था. गांधी ने कहा, “अगर कोई मेरे पिता या किसी बुजुर्ग पर अपमानजनक टिप्पणी करता है, तो मैं निश्चित रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा, ताकि लोग सबक सीख सकें. अदालत जो भी फैसला लेगी, उसे स्वीकार किया जाएगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version