भाजपा संगठन का लक्ष्य प्रदेश में सभी 80 सीटों पर विजय, विस्तारकों को मिली जिम्मेदारी

भाजपा की बैठक में विस्तारकों को महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया. प्रत्येक कार्यकर्ता तथा मतदाता को जोड़ने के लिए संगठनात्मक योजना-रचना साझा की.

By अनुज शर्मा | June 20, 2023 12:46 AM
an image

लखनऊ.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि विस्तारकों को बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए संगठन के सभी कार्यक्रमों व अभियानों के समय से पूरा करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा ऐतिहासिक निर्णयों के जन- जन तक पहुंचाना है. प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से संगठन का लक्ष्य प्रदेश में सभी 80 सीटों पर विजय का है.

पार्टी कार्यक्रमों व अभियानों की समीक्षा

भूपेन्द्र सिंह चौधरी भाजपा के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को पार्टी के विस्तारकों की बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ पार्टी कार्यक्रमों व अभियानों की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में विस्तारकों को महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया. प्रत्येक कार्यकर्ता तथा मतदाता को जोड़ने के लिए संगठनात्मक योजना-रचना साझा की.

21 जून से घर-घर सम्पर्क अभियान

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने विस्तारकों से संवाद करते हुए कहा कि सम्पर्क, संवाद, समन्वय तथा सहभागिता के सूत्र के साथ लोकसभा तथा विधानसभा स्तर पर आपको काम करना है. महा-जनसम्पर्क अभियान के तहत 21 जून से घर-घर सम्पर्क अभियान प्रारम्भ हो रहा है. अभियान के तहत पार्टी हर दरवाजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण को समर्पित योजनाओं से आत्मनिर्भर भारत निर्माण तथा साहसिक निर्णयों से सामरिक व आर्थिक सम्पन्न राष्ट्र निर्माण का लेखा-जोखा लेकर पहुंचेगी. बैठक में प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा भी उपस्थित रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version