CBI Raid: घूस लेने के आरोप में लखनऊ से रेलवे का अधिकारी गिरफ्तार, तीन अन्य लोगों को भी किया अरेस्ट

CBI दिल्ली की एक टीम ने आलमबाग लखनऊ स्थित रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र और उनके तीन साथियों को ठेका आवंटन और बिल भुगतान की एवज में घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले सीबीआई ने सभी लोगों से दिन भर पूछताछ की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 8:14 AM
feature

Lucknow: सीबीआई दिल्ली की एक टीम ने आलमबाग स्थित रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. आलोक मिश्र पर ठेका आवंटन के नाम पर 80 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है. सीबीआई की छापेमारी के दौरान रेलवे के गिरफ्तार अधिकारी घर और उनके कई ठिकानों से 32.10 लाख रुपये भी बरामद किये हैं.

सीबीआई (CBI) की टीम ने शुक्रवार को आलमबाग स्थित रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आलोक मिश्र के कार्यालय पर छापा मारा था. जिस समय आलमबाग स्थित कैरिज व वैगन वर्कशाप के पास स्थित स्टोर डिपो में छापेमारी की गई, उस समय आलोक मिश्र अपने कार्यालय में ही थे. सीबीआई ने उप मुख्य सामग्री प्रबंधक से कार्यालय बंद करके मौके पर ही पूछताछ शुरू कर दी थी.

Also Read: Kanpur Violence: कानपुर हिंसा पर सीएम योगी सख्त, माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश
ऑफिस में ही हुई पूछताद

सीबीआई की छापेमारी के दौरान आलोक मिश्र नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के शाखा सचिव अभिषेक वाजपेयी व कई अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. सीबीआई ने सभी लोगों को वहीं रोककर, उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये थे. देर रात तक सभी को सीबीआई ने रोका हुआ था.

यह है आरोप

सीबीआई से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आलोक मिश्र ने अपने नौकर और अवनीश मिश्रा, मंजीत सिंह के माध्यम से ठेकेदारों को ठेका देने, लंबित बिल भुगतान कराने की एवज में घूस लेने का काम करते थे. एक 70 लाख रुपये के बिल के भुगतान के मामले में भी लेनेदेन की बात चल रही थी. सीबीआई ने आलोक मिश्रा के घर से एक व्यक्ति को 80 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था.

तीन महीने पहले हुई तैनाती

आलोक मिश्र की आलमबाग स्थित कैरिज वर्कशाप के पास स्थित स्टोर में लगभग तीन माह पहले 27 मार्च को तैनाती हुई थी. इससे पहले वह करीब चारबाग स्थित मंडल रेल अस्पताल में तैनात थे. वह आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में भी तैनात रह चुके हैं. मौजूदा समय में आलोक मिश्र के पास रेलवे के स्क्रैप के निस्तारण से जुड़ा काम भी था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version