Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनाया ‘साहिबजादा दिवस’, गुरु ग्रंथ साहिब को माथे लगाया
इस अवसर पर सिर पर पगड़ी पहने सीएम योगी ने कहा, ‘गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकली कीर्तन यात्रा का पाठ करने का सौभाग्य मुझे इस मुख्यमंत्री आवास पर प्राप्त हुआ.'
By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 12:39 PM
Lucknow News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार 27 दिसंबर को देश व धर्म के लिए अपना बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों की शहादत में ‘साहिबजादा दिवस’ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गुरुबाणी कीर्तन का आयोजन करने के साथ ही उनकी स्मृति में नमन भी किया गया.
इस अवसर पर सिर पर पगड़ी पहने सीएम योगी ने कहा, ‘गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकली कीर्तन यात्रा का पाठ करने का सौभाग्य मुझे इस मुख्यमंत्री आवास पर प्राप्त हुआ. भारत की भक्ति व शक्ति का एक अद्भुत संगम है सिख परंपरा. यह मेरे लिए सौभाग्य का अवसर है कि देश व धर्म के लिए अपना बलिदान देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के उन चार साहिबजादों की शहादत में ‘साहिबजादा दिवस’ पर हम लोग मुख्यमंत्री आवास में गुरुबाणी कीर्तन करके यहां उनकी स्मृति को नमन कर रहे हैं.’
साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित 'साहिबजादा दिवस' के अवसर पर आयोजित 'गुरुबाणी कीर्तन' में सम्मिलित होते #UPCM श्री @myogiadityanath जी https://t.co/6pRoW30dNM
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वागत व सम्मान किया. सीएम के सरकारी आवास पर आज के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद रहे.