Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन किया. इस मौके पर वह बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचे और शॉट खेला. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. मुख्यमंत्री ने राजधानी में गोमती नगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी को लेकर कहा कि यहां खिलाड़ी अच्छी तरह प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं, वहीं ये केंद्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में भी सक्षम की, जिसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास ने 10 एकड़ क्षेत्रफल में की. उन्होंने कहा कि आज ये केंद्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित करने का केंद्र बिंदु बना है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर डॉक्टर अखिलेश दास को विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर नए भारत में खेलों की गतिविधियों ने एक नई गति पकड़ी है. खेलो इंडिया के अभियान को गति देने के साथ फिट इंडिया मूवमेंट जैसे प्रयासों के परिणाम सभी के सामने हैं. ग्रामीण स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को आगे बढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन सभी का परिणाम है कि ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी पहले की तुलना में कई गुना अधिक मेडल प्राप्त करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें