CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को युवाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (CM YUVA) के तहत ‘युवा अड्डा’ का लोकार्पण और ‘सीएम युवा’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया. CM YUVA के जरिए जरिए प्रदेश के युवाओं को गारंटी-मुक्त और ब्याज-मुक्त ऋण देने की सुविधा दी जा रही है.
5 लाख रुपए तक बिना ब्याज के ऋण
सीएम योगी ने कहा कि इस योजना के तहत किसी भी युवा को 5 लाख रुपए तक का ऋण बिना गारंटी और ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही सरकार की ओर से 10 फीसदी सब्सिडी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी 2025 से अब तक 55 हजार से अधिक युवा इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' (CM YUVA) के अंतर्गत किसी भी नौजवान को ₹5 लाख तक का ऋण गारंटी-मुक्त है, ब्याज-मुक्त है, 10% की उसमें सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 27, 2025
24 जनवरी, 2025 से लेकर अब तक 55 हजार से अधिक युवाओं को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हुआ है।
उत्तर… pic.twitter.com/bTKQCmwi3H
‘यूपी को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाएंगे’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर युवा की प्रतिभा और ऊर्जा को राज्य के विकास में लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना से उत्तर प्रदेश की विरासत को नई पहचान दी है, जिससे करोड़ों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं.
उत्पादों के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलने से एक्सपोर्ट में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है. साल 2017 से पहले जहां उत्तर प्रदेश का कुल एक्सपोर्ट 80 हजार करोड़ रुपए था, वहीं अब यह आंकड़ा 2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच चुका है.
डबल इंजन की सरकार ने 'One District-One Product' (ODOP) देकर के उत्तर प्रदेश को उसकी विरासत से जोड़ने का काम किया है, जो उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दे रहा है। करोड़ों नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित कर रहा है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 27, 2025
उत्तर प्रदेश के प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलने से… pic.twitter.com/nsAWXQViUF
‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश की थी नकारात्मक पहचान’
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया गिरोहों के लिए बदनाम था. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उपलब्धि केवल जातिगत संघर्ष और परिवारवाद के नाम पर एक जिला-एक माफिया देना थी. इससे प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था. योगी ने दावा किया कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की विरासत को जोड़ते हुए युवाओं के लिए रोजगार और पहचान के नए रास्ते खोले हैं.
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "याद कीजिए 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगों और माफिया गिरोहों के लिए जाना जाता था। पिछली सरकारों की उपलब्धि क्या है? जातिगत संघर्ष कराकर परिवारवाद के नाम पर एक जिला एक माफिया देना, यही उनकी उपलब्धि थी जिसके कारण… https://t.co/W3Vw5bzUFD pic.twitter.com/tbhlYNFI3R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2025
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में