UP Congress candidate third list 2022: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें 89 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिसमें से 37 महिलाएं हैं.
पूनम कंबोज- बेहट
अकबरी बेगम-बिजनौर
छवि वार्ष्णेय- सिकंदरा राव
दिव्या शर्मा- अमनपुर
तारा राजपूत- मरहरा
बाला देवी सैनी- नूरपुर
दारख्शा अहसान खान- कुदंरकी
सरोज देवी- हाथरस (SC)
अनुपमा द्विवेदी- लहरपुर
नीलिमा राज- जलेसर (SC)
ममता राजपूत- भोगांव
फरह नईम- शेखपुर
अल्का सिंह- बिथरी चैनपुर
ममता वर्मा- हरगांव (SC)
रागिनी पाठक- जलालपुर
वंदना शर्मा- भींगा
ज्योति वर्मा- सरस्वती
बबिता आर्य- बलरामपुर (SC)
ऊषा देवी- महमूदाबाद
निर्मला भारती- चित्रकूट
कमला प्रजापति- जहानाबाद
सुनीता सिंह पटेल- पट्टी
मोनिका पांडेय- पिपराइच
अंबर जहां- पठारदेवा
गौरी यादव- बाराबंकी
नीलम कोरी- मिल्कीपुर (SC)
सत्यमवदा पासवान- अलापुर (SC)
किरन शुक्ला- बंसी
कमला रावत- सिधौली (SC)
सुनीता देवी- गोपामऊ
आकांक्षा वर्मा- सांडी
नीलम शाक्य- तिरवा
स्नेहलता धोरे- भरतना
सुमन व्यास- बिधूना
मनोरमा शंखवार- रसूलाबाद (SC)
नेहा संजीव निरंजन- गारौथा
कांग्रेस ने नकुड़ से रणधीर सिंह, सहारनपुर से संदीप राणा, देवबंद से राहत खलील, रामपुर मनिहारन सुरक्षित सीट से ओमपाल सिंह, गंगोह से अशोक सैनी, बरहापुर से हाजी एहसान अली अंसारी, धामपुर से हुसैन अहमद अंसारी, चंदपुर से उदय त्यागी उर्फ माइकल, कांठ से मोहम्मद इसरार सैफी, स्वार सीट से राम रक्षपाल सिंह, मिलक सुरक्षित सीट से कुमार एकलव्य वाल्मीकि, हसनपुर से असीम हुसैन साबरी, सादाबाद से मथुरा प्रसाद कुशवाहा और फिरोजाबाद से संदीप तिवारी को टिकट दिया गया है.
पटियाली से मोहम्मद इमरान अली, अलीगंज से सुभाष चंद्र वर्मा, उन्नाव से विजय शर्मा, सहसवान से राजवीर सिंह यादव, बिल्सी से अंकित चौहान, दातागंज से आतिफ खान जख्मी, भोजीपुरा से सरदार खान, फरीदपुर सुरक्षित सीट से विशाल सागर, बरेली से कृष्णकांत शर्मा, बरेली कैंट से मोहम्मद इस्लाम अंसारी उर्फ बब्बू, मोहाली से आशीष मिश्रा, मिश्रिख सुरक्षित सीट से सुभाष चंद्र राजवंशी, सवायजपुर से राजवर्धन सिंह राजू, हरदोई से आशीष कुमार सिंह, गोपामऊ बालामऊ सुरक्षित सीट से सुरेंद्र कुमार और सफीपुर सुरक्षित सीट से शंकरलाल गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है.
सदर सीट से अभिषेक सिंह राणा, दिबियापुर से मनोज कुमार पाल, अकबरपुर रनिया से अमर सिंह, सिकंदरा से नरेश कटियार, भोगनीपुर से गोविंद निषाद, बिठूर से अशोक कुमार निषाद, मुरलीपुर सुरक्षित सीट से भगवानदास कोरी, चरखारी सीट से निर्दोष दीक्षित को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.
बिंदकी से अभिमन्यु सिंह, फतेहपुर से मोहम्मद मोहसिन खान, कुर्सी से जमील अहमद, रुदौली से दयानंद शुक्ला, बीकापुर से अखिलेश यादव, टांडा से सैयद सिराजुद्दीन, नानपारा से डॉक्टर अब्दुल मोहम्मद सिद्दीकी, मतेरा से अली अकबर, पयागपुर से मेजर राणा शिवम सिंह, गैंसड़ी से अली अहमद खान, शोहरतगढ़ से चौधरी रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू, इटवा से अरशद खुर्शीद, बस्ती सदर से देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव और बांसडीह से पुनीत पाठक को टिकट दिया गया है.
Posted By: Achyut Kumar
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में