Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में शनिवार को संक्रमितों की संख्या शून्य होने पर स्वास्थ्य कर्मियों कों बधाई दी.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा- महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है. यह उपलब्धि जिला प्रशासन की सक्रियता, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम एवं मा. जनप्रतिनिधियों और गोरखपुर वासियों के अनुशासित सहयोग को समर्पित है. सभी को बधाई!
इधर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए. इसके अलावा 8 रिकवरी और कोरोना से 1 की मौत हुई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 91 है.
वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,929 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 12,509 लोग डिस्चार्ज हुए और 392 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,46,950 है, जबकि अब तक 1,07,92,19,546 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.