Coronavirus in UP: अस्पताल में जमात के सदस्यों ने मांगे नॉनवेज, खाना देने आये वार्ड ब्वाय से की हाथापाई

लाला लाजपत राय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किये गये कोरोना वायरस संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्य खाने में 'नॉनवेज' मांग रहे हैं. जमात के सदस्यों ने खाना देने गये वार्ड ब्वाय से हाथापाई भी की. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है, लेकिन वे उसे खाने से साफ मना कर रहे हैं और नॉनवेज (मांसाहार) की मांग कर रहे हैं. लाला लाजपत राय अस्पताल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से संबद्ध है.

By Kaushal Kishor | April 27, 2020 9:19 AM
feature

कानपुर : लाला लाजपत राय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किये गये कोरोना वायरस संक्रमित तबलीगी जमात के सदस्य खाने में ‘नॉनवेज’ मांग रहे हैं. जमात के सदस्यों ने खाना देने गये वार्ड ब्वाय से हाथापाई भी की. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है, लेकिन वे उसे खाने से साफ मना कर रहे हैं और नॉनवेज (मांसाहार) की मांग कर रहे हैं. लाला लाजपत राय अस्पताल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से संबद्ध है.

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाध्यापक डॉ आरती लालचंदानी ने बताया कि जमात के सदस्यों को खाना देने के लिए वार्ड ब्वाय तीसरी मंजिल पर स्थित कोविड-19 पृथक वार्ड में गया, लेकिन जमात के सदस्यों ने खाना खाने से इनकार कर दिया और नॉनवेज की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों ने कहा कि खाने का ‘मेन्यू’ हर दिन बदला जाना चाहिए, क्योंकि वे शाकाहार खा खाकर बोर हो गये हैं.

डॉ आरती ने बताया कि जब जमात के सदस्यों को नॉनवेज खाना नहीं मिला, तो उन्होंने प्रोटीन से भरपूर भोजन को फर्श पर फेंक दिया. उन्होंने बताया कि जमात के सदस्यों ने वार्ड ब्वाय से हाथापाई की. वार्ड ब्वाय किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागा, लेकिन जमात के सदस्य उसका पीछा करते हुए नीचे उतर आये. इसके बाद वार्ड ब्वाय ने पूरी बात अधिकारियों को बतायी, जिन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. डॉ आरती ने आरोप लगाया कि 70 में से जमात के 15 या 20 सदस्यों की हरकतों से पूरा अस्पताल प्रशासन और कर्मचारी परेशान हैं. अब तय किया गया है कि जमात के सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में खाना दिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version