UP News : बकरीद को लेकर यूपी में गाइडलाइन जारी, भीड़ इकट्ठा होने और भ्रामक सूचनाएं फैलाने पर होगी कार्रवाई
UP Latest News Update Guidelines before Bakrid लखनऊ : योगी सरकार ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इस साल कोरोना संकट और सावन के महीने को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किये हैं. यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए गये पत्र में साम्प्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने की बात कही गयी है. पत्र में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या न की जाए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 7:29 PM
UP Latest News Update Guidelines before Bakrid लखनऊ : योगी सरकार ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. इस साल कोरोना संकट और सावन के महीने को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी धार्मिक स्थलों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किये हैं. यूपी के डीजीपी द्वारा जारी किए गये पत्र में साम्प्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने की बात कही गयी है. पत्र में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या न की जाए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में बकरीद को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
ईद उल अजहा मुसलमानों का प्रमुख त्योहार है. बकरीद को लेकर जारी की गयी गाइडलाइन में किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न किए जाने का निर्देश दिया गया है. गाइडलाइन में कहा गया है कि पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने पर विशेष ध्यान दें. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाएं. छोटी से छोटी घटनाओं को भी थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी गंभीरता से लें.
उल्लेखनीय है कि इस बार बकरीद का त्योहार 01 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार तीन दिन तक मनाया जाता है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क भी रहने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में इस बार संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा सकता है.