लखनऊ : पुलिस ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच की मेजबानी करने वाले इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए यातायात परिवर्तन लागू किया है.दोपहर 12 बजे से मैच खत्म होने तक कामता चौराहे से कानपुर की ओर आने वाले वाहन अहिमामऊ से आगे नहीं बढ़ सकेंगे और सीधे शहीद पथ की ओर जा सकेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, इसी तरह, कैंट, पुलिस मुख्यालय और गोमती नगर की ओर जाने वाले वाहनों को अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेने से प्रतिबंधित किया जाएगा.सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार अमूल तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को अहिमामऊ चौराहे की ओर जाने के बजाय लुलु मॉल के पास से शहीद पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा. सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) की ओर जाने वाले वाहन एचसीएल चौराहे से पलासियो सबवे के माध्यम से पीएचक्यू की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी ओर मुड़ जाएंगे. सुल्तानपुर से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहनों को एचसीएल चौराहे पर दाएं मुड़ने का विकल्प मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें