Cricket World Cup : इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच के दौरान Traffic diversion

ICC World Cup 2023: राजधानी इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैच होंगे. इसकी सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक सुरक्षा कर्मी - पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. स्टेडियम के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए बिना पास के गाड़ियों को इंट्री नहीं मिलेगी.

By अनुज शर्मा | October 11, 2023 1:31 AM
an image

लखनऊ : पुलिस ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका विश्व कप मैच की मेजबानी करने वाले इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए यातायात परिवर्तन लागू किया है.दोपहर 12 बजे से मैच खत्म होने तक कामता चौराहे से कानपुर की ओर आने वाले वाहन अहिमामऊ से आगे नहीं बढ़ सकेंगे और सीधे शहीद पथ की ओर जा सकेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, इसी तरह, कैंट, पुलिस मुख्यालय और गोमती नगर की ओर जाने वाले वाहनों को अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेने से प्रतिबंधित किया जाएगा.सुल्तानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार अमूल तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। इन वाहनों को अहिमामऊ चौराहे की ओर जाने के बजाय लुलु मॉल के पास से शहीद पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा. सुल्तानपुर रोड से पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) की ओर जाने वाले वाहन एचसीएल चौराहे से पलासियो सबवे के माध्यम से पीएचक्यू की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी ओर मुड़ जाएंगे. सुल्तानपुर से स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहनों को एचसीएल चौराहे पर दाएं मुड़ने का विकल्प मिलेगा.


दोपहर 12 बजे के बाद वन-वे रूट

दोपहर 12 बजे से मैच के अंत तक, मालेशेमऊ चौराहे के पास का अंडरपास, साथ ही पिंक बूथ (एकाना स्टेडियम) और पलासियो मॉल के पास का अंडरपास वन-वे रहेगा. जेसीपी ने बताया कि इन अंडरपास का इस्तेमाल केवल एकाना और शहीद पथ की ओर जाने के लिए किया जाएगा. पीएचक्यू और जी-20 रोड की ओर जाने वाले वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसके बजाय, अहिमामऊ से जी-20 ट्राई-जंक्शन तक सर्विस लेन सभी मैच के दिनों में (दोपहर 12 बजे से मैच के अंत तक) एकतरफा रहेगी. जी-20 तिराहा से स्टेडियम जाने के लिए वाहन चालकों को पीएचक्यू की ओर जाने के बजाय गोमती नगर विस्तार की ओर जाना होगा, यू-टर्न लेना होगा और पिंक बूथ से प्रवेश करना होगा.

नो-पार्किंग जोन में पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से हटा देगी पुलिस

मैच के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और पलासियो अंडरपास से गुजर सकेंगे.पानी टंकी तिराहा से पलासियो मॉल तक का मार्ग नो-पार्किंग जोन रहेगा. जेसीपी (एलएंडओ) ने कहा, यहां पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से हटा दिया जाएगा. अन्य नो पार्किंग क्षेत्रों में इकाना स्टेडियम के सामने की जगह, पलासियो मॉल, जी-20 तिराहा की सर्विस लेन और अहिमामऊ चौराहे पर पीएचक्यू शामिल हैं.

Also Read: सरकार नहीं, DG VK Anand से है शिक्षकों को दिक्कत, हजारों टीचर ने निदेशालय घेरा तो बैकफुट पर आया शासन, अब ये ..
इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैच होंगे

राजधानी इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैच होंगे. इसकी सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक सुरक्षा कर्मी – पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. स्टेडियम के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए बिना पास के गाड़ियों को इंट्री नहीं मिलेगी. जिन वाहनों का पास होगा वही जा सकेंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप में आने वाली भीड़ को देखकर ट्रैफिक डॉयवर्जन का निर्णय लिया गया है. टिकट की हार्डकॉपी देखने के बाद ही दर्शकों की इंट्री कराई जाएगी. टिकट भी वही मान्य होंगे जो एक विशेष एप से लिए गए होंगे. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी.ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा इतनी 8 एसपी, 15 एएसपी, 33 सीओ,129 इंस्पेक्टर तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही 457 उप निरीक्षक, 26 एएसआई और हेड कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version