Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के दफ्तर के सामने तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) पर एक व्यक्ति ने तीर-धनुष से हमला कर दिया. घटना में घायल ASI को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान दिनेश मुर्मू (65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के मुंगेर जिले का निवासी है. जांच में पता चला है कि आरोपी पहले रेलवे विभाग में ‘गैंगमैन’ के पद पर कार्यरत था, लेकिन 1993 में एक भ्रष्टाचार मामले में CBI जांच के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. हमले का शिकार हुए एएसआई वीरेंद्र सिंह ने ही उस मामले की जांच की थी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के बाद इस शहर में भी कोरोना की एंट्री, यूपी में मंडराने लगा Covid-19 का खतरा
यह भी पढ़ें- हड़ताल की चेतावनी से पहले सख्ती, UPPCL ने बदला नियम, अब बिना जांच के जाएगी नौकरी
इलाज के लिए कराया गया भर्ती
घटना शनिवार को नवल किशोर रोड स्थित CBI कार्यालय के बाहर हुई. आरोपी दिनेश मुर्मू अचानक धनुष-बाण लेकर वहां पहुंचा और ASI वीरेंद्र सिंह पर सीने की ओर निशाना साधकर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, जख्म करीब 5 सेंटीमीटर गहरा है और अधिकारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
हत्या के तहत दर्ज की गई FIR
हजरतगंज कोतवाली के एसएचओ विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC सेक्शन 307) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि दिनेश मुर्मू मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है. जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से यह मानता आ रहा है कि उसका केस अब भी CBI में चल रहा है और अक्सर CBI दफ्तर के आसपास मंडराता रहता था.
लंबा है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2005 में दिनेश मुर्मू ने दिल्ली में भी एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था. इसके अलावा, 2015 में जौनपुर रेलवे स्टेशन पर GRP जवान से विवाद के बाद भी उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है और उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव से पहले NDA में दरार! अनुप्रिया के बाद निषाद और SBSP अकेले लड़ने का किया ऐलान
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में