Cow Birthday Celebrities: बरेली में धूमधाम से भक्त ने मनाया गाय का जन्मदिन

बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बल्ली गांव स्थित शिव मंदिर में धूमधाम से गाय (गौरी) का जनोत्सव मनाया गया. शिव मंदिर के महंत ने केक काटा. इसके साथ ही गौ भक्तो ने डीजे की धुन पर जश्न मनाया. शिव मंदिर के महंत रामायण पुरी ने गाय के जन्मदिन पर मंदिर को काफी सजाया था.

By Rajneesh Yadav | October 5, 2023 9:58 PM
an image

Cow Birthday Celebrities: बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बल्ली गांव स्थित शिव मंदिर में धूमधाम से गाय (गौरी) का जनोत्सव मनाया गया.शिव मंदिर के महंत ने केक काटा.इसके साथ ही गौ भक्तो ने डीजे की धुन पर जश्न मनाया.शिव मंदिर के महंत रामायण पुरी ने गाय के जन्मदिन पर मंदिर को काफी सजाया था.इसके बाद केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया.डीजे की धुन पर गौ भक्तों ने डांस किया.इसके साथ ही डीजे पर भजन भी सुने.इस दौरान भक्त जमकर झूमते नजर आए.महंत रामायण पुरी ने बताया कि उनके मंदिर में दो गाय हैं.इसमें गौरी नाम की गाय का मंगलवार को जन्मदिन था. गौरी का जन्म 2 वर्ष पहले मंदिर में हुआ था.इसीलिए 2 वर्ष पूरे होने पर केक काटकर जन्मदिन मनाया.इस दौरान सभी ग्राम वासियों को आमंत्रित किया गया था.उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी गाय का जन्मदिन मनाया था.जन्मोत्सव समारोह में शिव मंदिर के महंत रामायण पुरी, संत रवींद्र पुरी, आकाश सक्सेना समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे थे.इससे पहले बरेली के भोजीपुरा में कुत्तों के बच्चों का जन्मदिन मनाया गया था.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version