लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (DGP) विजय कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताई है. बुधवार को पदभार के बाद पत्रकारों से संवाद करते हुए उन्होंने बतौर डीजीपी अपनी भावी रणनीति के कुछ हिस्सों की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. 1988 बैच के अधिकारी विजय कुमार ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर के विश्वकर्मा की जगह ली है. वे बुधवार को सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. विश्वकर्मा ने तत्कालीन कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद 1 अप्रैल को राज्य के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था. डीजीपी विजय कुमार डीजी सतर्कता और सीबी-सीआईडी के रूप में काम करना जारी रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें