Lucknow: यूपी में धनतेरस के मौकों पर बाजार में जितनी भीड़ उमड़ी, उतनी ही लोगों ने जमकर खरीदारी की. लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रमुख बाजारों में देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. सुबह से लेकर देर रात तक जमकर धनवर्षा हुई. इस दौरान शुभ मुहूर्त देख लोगों ने बर्तन, जेवर, वाहन, कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स सामानों की जमकर खरीदारी की. प्रदेश के बाजारों में ग्राहकों के उमड़े सैलाब ने कारोबारियों का चेहरा चमका दिया. कार, दोपहिया, रियल एस्टेट, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में खरीदारी के रिकॉर्ड टूटे और करीब 17 हजार करोड़ का कारोबार हुआ. अनुमान के मुताबिक पिछले साल की तुलना में औसतन 22 फीसदी की तेजी बाजारों में देखी गई. धनतेरस के साथ ही ऑटो सेक्टर पर सेमी कंडकटर की कमी का साया छंट गया है. कुछ समय पहले तक सेमी कंडक्टरों की कमी के कारण बुकिंग के बावजूद डिलीवरी नहीं दे पाने से मायूस ऑटो डीलरों के लिए यह दिवाली खुशियां लेकर आई. ऑटो डीलर्स एसोसिएशनों के मुताबिक लगभग सभी मॉडल मांग की तुलना में उपलब्ध हैं. इसका असर बाजार में साफ दिखाई दिया. त्योहारी सीजन में लगभग 4100 कारें शोरूमों से लोगों के घरों तक पहुंची. लगभग 3200 करोड़ रुपए की बिक्री अकेले कार बाजार में हुई. इसमें बड़ी संख्या में कारों की डिलीवरी छोटी और बड़ी दिवाली में भी की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें