Moradabad News: दीपावली को लेकर ग्राहकों के स्वागत के लिए बाजार तैयार हैं. कपड़ों से लेकर गहनों की खरीदारी की जा रही है और लोग अभी से गाड़ियों की बुकिंग करा रहे हैं. वहीं दीपावली का पर्व दीपकों के बिना अधूरा है. कुम्हारों को पूरे साल इस पर्व का इंतजार रहता है. एक बार फिर यूपी में कुम्हार दिन रात मेहनत कर दीए तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं पीतल नगरी मुरादाबाद में खास तरह के दीपक तैयार किए जा रहे हैं. वैसे मुरादाबाद की पूरी दुनिया में विशेष पहचान यहां के पीतल के तरह के तरह के बर्तन और अन्य सामान की वजह है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. लेकिन, इस बार दीपावली के मौके पर मुरादाबाद में तैयार कराए जा रहे खास तरह के दीपक की बेहद चर्चा है. इन दिनों मार्केट में दीपावली को लेकर तरह-तरह के दीपक और डिजाइनिंग सजावट के उत्पाद की धूम मची हुई है. उन्ही में से एक है मुरादाबाद में तैयार किया जा रहा भगवा कलर का दीपक. इसकी मांग न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी हो रही है. इसे तैयार करने वाले दिन रात जुटकर ऑर्डर पूरा करने में लगे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें