Lucknow News: राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में दीपावली का पर्व बेहद उत्साह से मनाया गया. लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना की और इसके बाद जमकर आतिशबाजी के साथ दिवाली का जश्न मनाया. लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी पटाखा मार्केट के साथ इस बार अन्य बाजारों में भी जमकर पटाखों की बिक्री हुई. दीपावली की रात तक लोग पटाखों की खरीद करते नजर आए, इस वजह से देर रात तक आसमान में पटाखों की चमक और शोर सुनाई देता रहा. पटाखा कारोबार से जुड़े लोगों के मुताबिक बीते कुछ वर्षों में इस बार सबसे ज्यादा पटाखों की ब्रिकी हुई. लोगों ने बर्तन, कपड़े, घर के सामान के साथ इस बार पटाखों पर भी जमकर धन लुटाया. इस वजह से इसके बाजारों में भी रौनक नजर आई. अनुमान के मुताबिक लखनऊ में रविवार रात तक 200 करोड़ से ज्यादा के पटाखे का कारोबार हुआ. ये आंकड़ा थोक व्यापार से जुड़ा बताया जा रहा है. शहर में जगह जगह छोटी छोटी दुकानों, गली-मोहल्लों और बाजारों में पटाखों की बिक्री का आंकड़ा भी जोड़ लिया जाए तो ये कहीं ज्यादा होगा. दीपावली पर पटाखों की जमकर बिक्री से कारोबारियों में काफी उत्साह देखने को मिला.
संबंधित खबर
और खबरें