मुजफ्फरनगर में व्यापारी को लूटने के आरोप में डॉक्टर और इंजीनियर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने डॉक्टर और इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के 1,30,000 रुपये, मोटरसाइकिल और दो तमंचे भी बरामद किये हैं.

By Kaushal Kishor | March 17, 2020 2:59 PM
an image

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक डॉक्टर, जबकि एक इंजीनियर बताया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक व्यापारी से लूट के मामले में दोनों आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूर्व में पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट करना स्वीकार किया है. आरोपितों के कब्जे से व्यापारी की दुकान से लूटे गये 1,30,000 रुपये भी बरामद किये गये हैं.

पुलिस ने बताया कि वारदात के समय चेहरा छिपाने के लिए आरोपितों ने हेलमेट पहने हुए थे. आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और दो तमंचे भी बरामद किये गये हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मामले को सुलझाने वाली टीम के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version