लखनऊ : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर जीत का जश्न मनाया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. जमकर आतिशबाजी कर ढोल-नगाडों की थाप पर गगन भेदी नारों के साथ जीत का जश्न मनाया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, राम प्रताप सिंह, सुभाष यदुवंश, प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि, मीना चौबे, शंकर लोधी, शिवभूषण सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, कार्यालय सहप्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें