Lucknow News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है, ‘हर रात उनके सपने में भगवान श्रीकृष्ण आकर एक ही बात कहते हैं कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.’ उन्होंने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही. उन्होंने पत्रकारों के दोबारा पूछने पर भी यही बात कही.
दरसअल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस बीच एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर मथुरा से सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनाव लड़वाने की बात कही है. इसके पीछे उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण का हवाला दिया है. इसके जवाब में सपा चीफ अखिलेश यादव बोले, ‘भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में हर दिन आकर कहते हैं कि प्रदेश में अब सपा की सरकार बनेगी.’ इसके आगे पूछने पर उन्होंने कहा, ‘भगवान कृष्ण उनके सपने में एक दिन नहीं आते. हर दिन आते हैं. हर दिन यही कहते हैं कि आपकी सरकार बनने वाली है.’
बता दें कि भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा है,‘यह पत्र मुझसे स्वयं भगवान श्री कृष्ण जी ने लिखने के लिए प्रेरित किया है. अध्यक्ष महोदय आपसे विनम्र अनुरोध है कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम योगी आदित्यनाथ जी को ब्रज की पावन रज व संपूर्ण कलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें. इससे ना केवल ब्रिज की जनता को खुशी होगी, बल्कि पूरे प्रदेश और देश की जनता को बेहद खुशी होगी.’
Also Read: अखिलेश यादव के फ्री बिजली देने के ऐलान पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- वसूली के लिए तो जनता से माफी मांग लो