एसजीपीजीआई के ऑपरेशन थियेटर-1 की है घटना
लखनऊ में एसजीपीजीआई प्रबंधन के मुताबिक ऑपरेशन थियेटर-1 में सोमवार को मॉनिटर में चिंगारी निकलने के कारण आग लग गई. आज पहले वर्क स्टेशन पर और फिर ऑपरेशन थिएटर में फैल गई. इसके बाद संस्थान का फायर सिस्टम तुरंत सक्रिय हुआ और हाइड्रेंट सिस्टम का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया. वहां मौजूद सभी मरीजों को पोस्ट ऑपरेटिव आईसीयू में शिफ्ट किया गया. आग लगने के दौरान एक महिला रोगी, जिसकी एंड्रोसर्जरी ओटी में सर्जरी चल रही थी, उसे बचाया नहीं जा सका. इसके साथ ही एक बच्चे को, जिसकी हृदय की सर्जरी हो रही थी, अत्याधिक धुएं के कारण वहां से निकलकर डायलिसिस आईसीयू में लाकर इलाज किया गया, लेकिन, उसे भी नहीं बचाया जा सका. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं
Also Read: अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से मौत, उमेश पाल मर्डर में नैनी सेंट्रल जेल में बद था आरोपी
उच्च स्तरीय जांच के आदेश
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसजीपीजीआई लखनऊ की इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आग किन कारणों से लगी, इस हादसे के पीछे क्या वजह थी, कौन लोग जिम्मेदार हैं, इसकी बिंदुवार जांच की जाएगी. घटना की जांच पड़ताल के लिए प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को मौके पर भेजा गया, उन्होंने एसजीपीजीआई के प्रबंधन से इस विषय में जानकारी की है. इस घटना में जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने घटना में मौत को लेकर कहा कि हम पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हैं और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम योगी ने विस्तृत रिपोर्ट की तलब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने को कहा. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से एसजीपीजीआई की घटना की जानकारी ली एवं उनसे घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.