KGMU लखनऊ की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में लगी आग

KGMU लखनऊ में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. आग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी. केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 6:47 PM
an image

KGMU लखनऊ में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है. आग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी. केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लगने से वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. तत्काल फायर बिग्रेड को फोन किया गया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं. केजीएमयू की इस बिल्डिंग को अभी ऑपरेशनल नहीं बनाया गया था. इस कारण आग का असर आम मरीजों पर होता नहीं दिखा है. अब तक इस मामले में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं आई है. दमकल की गाड़ियों ने आग की उठती लपटों पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया है. फायर बिग्रेड की टीम की पहले इस आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. इसके बाद आग के कारणों का पता लगाया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version