Sawan Somwar 2023: सावन का पहले सोमवार, शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Sawan Somwar 2023: आज सावन का पहला सोमवार है. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा सच्चे मन से करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 6:42 PM
an image

Sawan Somwar 2023: आज सावन का पहला सोमवार है. आज के दिन भोलेनाथ की पूजा सच्चे मन से करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. बदायूं के कछला घाट, और हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों ने बरेली के अलख नाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, और टीबरी नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. शहर के शिव मंदिर रात में ही सजकर तैयार हो गए थे. श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगी. शिवालयों शिवभक्तों की भीड़ अंतिम सोमवार में और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. पूजा-अर्चना के दौरान शिवालयों में हर-हर महादेव की आवाज से गूंज उठे. भक्तों के लिए सुबह से ही मंदिरों के कपाट खोल दिए गए थे. मंदिरों में बांस बल्लियां लगाकर महिला,और पुरुषों के लिए अलग पंक्तिबद्ध तरीके से पूजन अभिषेक, और दर्शन की व्यवस्था की गई थी. हालांकि, भगवान के दर्शन के लिए देर रात से ही शिवभक्तों के जत्थों का आना शुरू हो था. सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. मंदिरों के साथ-साथ रास्तों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version