यूपी: बदायूं में गंगा नदी में डूबे पांच MBBS छात्र, तीन की मौत, दो की तलाश जारी

उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर नवीन सिंघल, अंकुश, प्रकाश, प्रमोद, पवन नहाने के लिये गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण एक दूसरे को बचाने के चक्कर में वह डूबने लगे. आस-पास मौजूद लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की. तैरना जानने वाले भी वहां पहुंचे लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका है.

By Amit Yadav | February 18, 2023 4:50 PM
an image

Badaun News: यूपी के बदायूं में बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में स्नान करने गये पांच एमबीबीएस छात्रों के डूबने की सूचना है. इनमें से तीन छात्रों की मौत हो गयी है. जबकि दो की तलाश जारी है. सभी सरकारी बदायूं मेडिकल कॉलेज के 2019 बैच के छात्र बताये जा रहे हैं. मौके पर स्थानीय प्रशासन के लोग भी पहुंच गये हैं.

बताया जा रहा है कि उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर नवीन सिंघल, अंकुश, प्रकाश, प्रमोद, पवन नहाने के लिये गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण एक दूसरे को बचाने के चक्कर में वह डूबने लगे. आस-पास मौजूद लोगों ने उनको बचाने की कोशिश की. तैरना जानने वाले भी वहां पहुंचे लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version