Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर रोडवेज और सिटी बसों में महिलाएं दो दिन कर सकेंगी फ्री यात्रा
रक्षाबंधन पर माताएं व बहनें रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर यूपी रोडवेज एवं सिटी बस में 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि बारह बजे तक किराया नहीं देना होगा.
By Amit Yadav | August 29, 2023 1:29 PM
लखनऊ: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की माताओं एवं बहनों को सरकार की ओर से शुभ उपहार दिया है. इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन के मौके यूपी रोडवेज और सिटी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी. सीएम योगी ने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा निशुल्क करने का आदेश दिया है्
प्रदेश में कहीं भी यात्रा की सुविधा
इस निश्चित समय के दौरान प्रदेश में कहीं भी जाने के लिए महिलाओं को रोडवेज बस में टिकट नहीं लेना होगा. सिटी बसों में भी उन्हें किराया नहीं देना होगा. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद परिवहन निगम और नगरीय परिवहन निदेशालय इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.
परिवहन निगम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व मौके पर परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाएगी. नगरीय परिवहन निदेशालय ने भी निर्देश दिया है कि प्रदेश के प्रमुख 14 शहरों में भी यही नियम लागू होगा.
इन शहरों में सिटी बस भी फ्री
लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबंन पर्व पर महिलाओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.