Ghaziabad-Kanpur Expressway: कानपुर और गाजियाबाद की दूरी होगी कम, इन 9 जिलों को होगा फायदा

Ghaziabad-Kanpur Expressway: यूपी के दो बड़े शहर गाजियाबाद और कानपुर प्रदेश के औद्योगिक नगर भी कहे जाते हैं. ऐसे में दोनों शहरों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 7:33 PM
an image

Ghaziabad Kanpur Expressway: लखनऊ. उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहर गाजियाबाद और कानपुर प्रदेश के औद्योगिक नगर भी कहे जाते हैं. ऐसे में दोनों शहरों को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट यानि DPR भी तैयार हो गई है. जिसे मंजूरी मिलते ही एक्‍सप्रेसवे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. गाजियाबाद और कानपुर के बीच एक्सप्रेसवे बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. यह एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा जो 9 जिलों को कवर करेगा. इस एक्सप्रेसवे के बनने से दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में मात्र 3 घंटे लगेंगे. खास बात यह है कि गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ और बुलंदशहर जाने में भी कम समय लगेगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version