यूपी के हमीरपुर में मुस्कुरा थाना क्षेत्र में तिहरा हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. लीलावती नगर कस्बे के निर्माणाधीन मकान में पहाड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत (42) करीब छह माह से अपने परिवार के साथ रहता था. फिलहाल मकान का निर्माण कार्य चल ही रहा है. बड़ी पुत्री केबीसी ने बताया कि पिता ओमप्रकाश आए दिन मां अनुसुइया (39) के साथ मारपीट करता था. इस पर अनुसुइया ने आठ अक्टूबर को पति व सास के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. इससे वो और आक्रोशित हो गए और अपने गांव चले गए थे. शनिवार रात को अनुसुइया अपने पिता सरीला के लोधीपुरा निवासी नंदकिशोर राजपूत, पुत्री केबीसी (17), जूली (12) और पुत्र प्रिंस (10) के साथ खाना खाकर अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब ढाई बजे ओमप्रकाश आया और दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गया. पुत्री केबीसी ने आगे बताया कि पिता ने मां को मारकर आग के हवाले कर दिया. नाना नंदकिशोर को पत्थर से कुचलने लगा, तभी उसकी आंख खुल गई और बचाने दौड़ी लेकिन आरोपी पत्थर से कुचलता रहा. पुत्री ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी. तभी आरोपी ने 315 बोर तमंचे से सीने में गोली मार ली.
संबंधित खबर
और खबरें