Hariyali Teej: हरियाली तीज कब मनाई जाएगी ,जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, पूजन सामग्री एवं महत्त्व के बारे में

Hariyali Teej 2023: सावन मास की तृतीया तिथि 19 अगस्त दिन शनिवार को कल है. इसी दिन सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखेंगी. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है.

By Rajneesh Yadav | August 18, 2023 8:19 PM
feature

Hariyali Teej 2023: सावन मास की तृतीया तिथि 19 अगस्त दिन शनिवार को कल है. इसी दिन सुहागिन महिलाएं हरियाली तीज का व्रत रखेंगी. हरियाली तीज को श्रावणी तीज भी कहा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती है. कुंवारी कन्‍याएं भी सुयोग्‍य वर पाने के लिए भी तीज का व्रत करती है. आइए जानते है शुभ मुहूर्त, पूजा टाइम और हरियाली तीज का व्रत से जुड़ी संपूर्ण जानकारी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार की रात 8 बजकर 01 मिनट से शुरू हो रही है और 19 अगस्त शनिवार रात 10 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हरियाली तीज पर सुबह से लेकर रात 09 बजकर 19 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा. इसके बाद साध्य योग बनेगा, जो कि अगले दिन सुबह तक रहेगा. वहीं रवि योग देर रात 1 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर खत्म होगा. इस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है, जो सुबह से लेकर देर रात 01 बजकर 47 मिनट तक है. हरियाली तीज पर त्रिगही योग बन रहा है. कन्या राशि में चंद्रमा, मंगल और शुक्र की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा, जो व्रती को धन और करियर में लाभ पहुंचाएगा. वहीं सिंह राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. इस दिन बनने वाला सिद्ध योग से व्रती की पूजा, मंत्र आदि सिद्ध होंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version