मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों के बीच टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई जख्मी

मुरादाबाद के दलपतपुर काशीपुर मार्ग पर दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | May 7, 2023 9:24 PM
feature

लखनऊ. मुरादाबाद के दलपतपुर काशीपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर 8 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिकअप में 26 लोग सवार थे. सभी लोग रामपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. यह हादसा भगत थाना क्षेत्र में हुआ है. हादसे के बाद कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी.

हादसे में चार लोगों की मौत

घटना भगतपुर थानाक्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पिकअप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा दलपतपुर काशीपुर मार्ग पर दो वाहनों के आमने सामने टक्कर के कारण हुआ. घायलों को एंबुलेंस से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर एसएसपी ने घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों का हाल जाना. इसके साथ ही घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: सीतापुर में भतीजी की हत्या कर थाने पहुंचा चाचा, पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण, जानें पूरा मामला
16 लोग घायल हालत में लाये गए थे अस्पताल

एसएसपी हेमराज मीणा के अनुसार 16 लोग घायल हालत में जिला अस्पताल में लाये गए थे. जिसमें से 4 लोगों ने अस्पताल और तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वहीं एक की फिलहाल हो गयी है. कुल 8 लोगों की मौत हुई है. घायलों के इलाज के निर्देश दिए गए हैं. सभी लोग रामपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद कोहराम मच गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version