लखनऊ : यूपी में हाउस टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन होने जा रही है. इसके लिए जियो टैगिंग बेस्ड इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल विकास किया जा रहा है. मोबाइल ऐप बेस्ड इस पोर्टल एप को विकसित करने का जिम्मा यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को मिला है. इसकी शुरुआत बुंदेलखंड के ललितपुर शहर से होने जा रही है. यहां के नागरिकों को जल्द ही मोबाइल ऐप बेस्ड वेब पोर्टल के जरिए हाउस टैक्स भरने की भी सुविधा मिलेगी. यह पोर्टल कई मायनों में विशिष्ट और तमाम खूबियों से लैस होगा. यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) ने प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए ऐसे मोबाइल बेस्ड वेब पोर्टल के विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो पेमेंट गेटवे, जियो टैगिंग समेत तमाम सुविधाओं से युक्त होगा. इतना ही नहीं, यह इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल ऑनसाइट डाटा अपडेटिंग, बिलिंग व सर्वे प्रक्रिया को भी पूर्ण करने में सक्षम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें