Subrata Roy Death: सहारा इंडिया परिवार के सर्वेसर्वा सुब्रत रॉय की मौत के बाद कंपनी के निवेशकों को अपने पैसों की चिंता सताने लगी है. सुब्रत रॉय का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया था. वह 75 वर्ष के थे. रॉय की मौत के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं. जैसे क्या सहाराश्री की मौत के बाद पोर्टल के जरिए उनका रिफंड मिलता रहेगा. सेबी के पड़ी सहारा समूह की अवितरित धनराशि का क्या होगा. सहाराश्री की मौत के बाद रिफंड की प्रक्रिया पर इसका क्या असर पड़ेगा आदि. आइए इन सारे सवालों के जवाब पर एक नजर डालते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें