ICC World Cup 2023: लखनऊ, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग ( आइपीएल ) की सफल मेजबानी के बाद क्रिकेट का महाकुंभ विश्व कप के मुकाबलों के लिए तैयार है. इस साल अक्टूबर – नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए लखनऊ को पांच मैचों की मेजबानी मिली है. नवाबों के शहर में भारतीय टीम 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी. इसके लिए टीम इंडिया 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी और 26 से अभ्यास शुरू करेगी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी के मुताबिक , इकाना स्टेडियम सबसे सबसे बड़े आयोजन के लिए तैयार है. अफ्रीकी टीम 10 अक्टूबर और कंगारू टीम 11 को लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ में होने वाले मुकाबले में 13 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया- द . अफ्रीका 16 अक्टूबर- आस्ट्रेलिया- श्रीलंका, 21 अक्टूबर- नीदरलैंड – श्रीलंका, 29 अक्टूबर भारत- इंग्लैंड – आस्ट्रेलियाई टीम लखनऊ में दो मुकाबले खेलेगी. कंगारू टीम दूसरे मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी. वहीं , भारत के खिलाफ हाईवोल्टे मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी 27 अक्टूबर को आएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल टीमों के विभिन्न स्थलों का शेड्यूल तैयार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें