पाकिस्तान कराह रहा- सीएम योगी
दरअसल, लखनऊ के महाराणा प्रताप चौक, हुसैनगंज चौराहा के पास जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था और सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आज आप पाकिस्तान को दुनिया के सामने कराहते हुए देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी. लेकिन हमें पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करते रहना है. भारत हर परिस्थिति में विजयी है और आगे भी विजयी रहेगा.
यह भी पढ़ें- अब घर के बाहर पार्किंग पर लगेगा शुल्क, यूपी के 17 शहरों में नई व्यवस्था लागू, जानें दरें
यह भी पढ़ें- UPMRC: क्या है IBS सुविधा? जिससे अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में बेहतर होगी नेटवर्क कनेक्टिविटी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी तैयारी
भारत-पाक तनाव के बीच देश और प्रदेश में युद्ध जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं. इसी के मद्देनजर छावनी क्षेत्रों, रेलवे और एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. इन स्थानों पर प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर सख्त जांच की जा रही है. साथ ही रेलवे स्टेशनों की निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना भी बनाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- क्या अब विदेश नहीं जा पाएंगे राहुल गांधी? नागरिकता विवाद में दाखिल हुई नई याचिका