India vs Bharat: अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, यहां पढ़ें ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पोस्ट चर्चा में है. उन्होंने India vs Bharat को लेकर बीजेपी पर टिप्पणी की है. उनकी एक्स पर इस पोस्ट को लाइक और रिपोस्ट किया जा रहा है.

By Amit Yadav | September 7, 2023 3:18 PM
an image

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने India vs Bharat को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने X पर टिप्पणी की है. उन्होंने पोस्ट किया है कि बीजेपी अपने नाम में से अंग्रेज़ी का शब्द ‘पार्टी’ हटाकर स्वदेशी परंपरा का शब्द ‘दल’ लगाकर अपना नाम भाजपा से भाजद कर ले.

ये है अखिलेश यादव का पोस्ट

उन्होंने पोस्ट किया है कि ‘वैसे तो भाषाओं का मिलन और परस्पर प्रयोग बड़ी सोच के लोगों के बीच मानवता और सौहार्द के विकास का प्रतीक माना जाता है फिर भी अगर संकीर्ण सोचवाली भाजपा और उसके संगी-साथी किसी भाषा के शब्द को गुलामी का प्रतीक मानकर बदलना ही चाहते हैं. तब तो सबसे पहले भाजपा को भी अपना एक विशेष सत्र बुलाना चाहिए और अपने नाम में से अंग्रेज़ी का शब्द ‘पार्टी’ हटाकर स्वदेशी परंपरा का शब्द ‘दल’ लगाकर अपना नाम भाजपा से भाजद कर देना चाहिए.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version