Indian Railways : लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग के अंतर्गत एक सितंबर से 15 अक्टूबर 23 तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इस अवधि में वाराणसी जं. से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. मंडल रेल प्रबंधल लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जंक्शन से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें 14 स्पेशल ट्रेन हैं. छह पार्सल एक्सप्रेस हैं. बनारस और लखननऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, बनारस प्रतापढ़ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें