इंडियन सुपर लीग: यूपी फुटबॉलर ने मुंबई सिटी एफसी के साथ किया ₹3 करोड़ का करार

आकाश ने सोमवार को कहा, यह एक डबल बोनान्ज़ा है. कल शाम ही मैं लेबनान पर भारत की 2-0 की जीत का जश्न मना रहा था और आज मुझे इतना अनुबंध मिल गया.

By अनुज शर्मा | June 20, 2023 5:50 PM
an image

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ से 150 किमी दूर बलरामपुर के 21 वर्षीय फुटबॉलर आकाश कुमार मिश्रा भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में रविवार शाम को ही इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत की खिताबी जीत का जश्न मना रहे थे, तभी उन्हें मुंबई सिटी के साथ अपने नए अनुबंध की खबर मिली. युवा भारतीय फुटबॉलर आकाश कुमार मिश्रा के लिए सोमवार को भी समारोह नहीं रुका क्योंकि देश के सर्वश्रेष्ठ लेफ्ट-हाफ ने प्रतिष्ठित इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए प्रसिद्ध मुंबई सिटी एफसी के साथ पांच साल के लिए ₹ तीन करोड़ के बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.

यूपी में किसी फुटबॉलर को नहीं मिली ऐसी सफलता

यह शायद उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अनुबंधित फुटबॉल खिलाड़ी है, क्योंकि राज्य के क्रिकेटरों के अलावा किसी ने भी फुटबॉल में इतना पैसा नहीं कमाया है. लखनऊ के फुटबॉल सचिव कन्हैया लाल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” यह वास्तव में उत्तर प्रदेश के एक फुटबॉलर के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैंने राज्य में किसी भी फुटबॉलर को ऐसी सफलता नहीं सुनी.

भारत की 2-0 की जीत का जश्न के दौरान मिली सूचना

लखनऊ से 150 किमी दूर बलरामपुर के 21 वर्षीय फुटबॉलर भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में रविवार शाम को ही इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारत की खिताबी जीत का जश्न मना रहे थे, तभी उन्हें मुंबई सिटी के साथ अपने नए अनुबंध की खबर मिली. आकाश ने सोमवार को कहा, यह एक डबल बोनान्ज़ा है. कल शाम ही मैं लेबनान पर भारत की 2-0 की जीत का जश्न मना रहा था और आज मुझे इतना अनुबंध मिल गया. यह एक सपने के सच होने जैसा है कि मुंबई सिटी एफसी आईएसएल की टीमों में से एक रही है, जो बड़े आयोजनों में भी नियमित रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version