IPS Transfer: यूपी में 8 आईपीएस का ट्रांसफर, धवल जायसवाल फतेहपुर और संतोष कुमार मिश्रा कुशीनगर के एसपी बने
IPS Transfer: यूपी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. फतेहपुर, कुशीनगर के कप्तान बदले गए हैं. वहीं रेलवे प्रयागराज को नया एसपी मिला है.
By Amit Yadav | July 31, 2024 1:00 PM
लखनऊ: यूपी सरकार ने फतेहपुर और कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक का तबादला किया है. कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को बनाया गया है. वो पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सूचना के पद पर तैनात थे. धवल जयसवाल को कुशीनगर से हटाकर फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पद पर तैनात विवेक चंद्र यादव को अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के पद पर भेजा गया है.
अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक प्रयागराज
पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय के पद पर तैनात अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है. शुभम पटेल को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है. श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद पर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक फतेहपुर उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा बनाया गया है. सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ अजय कुमार को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर भेजा गया है.