राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी के नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस ( एनडीए) में जाने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि इधर उनसे (जयंत चौधरी) बात नहीं हुई है. जो बातें होनी हैं, वो सब अखबारों में छप रही हैं सबकुछ सामने ही है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार और प्रशासन की विफलता से उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा भड़की है. हल्द्वानी में जनता के साथ सरकार अन्याय कर रही है. हिंसा में हुई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही हिंसा पर काबू करे. साथ ही अखिलेश यादव ने पीड़ितों को मुआवजा देने की भी मांग की है. वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर कहा कि जो छोटे-छोटे दल भाजपा में गए उनका हाल देख लीजिए. वे कहीं के नहीं रहे.
संबंधित खबर
और खबरें