Karwa Chauth 2023 Moonrise Time: यूपी के लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, वाराणसी सहित अन्य शहरों में इस वक्त दिखेगा चांद

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर आज महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा है, इसकी शुरुआत बुधवार सुबह से हुई. महिलाएं आज पूरा दिन निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को चांद की पूजा अर्चना के बाद व्रत का समापन करेंगी. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में चांद के दिखाई देने का समय आप यहां जान सकते हैं.

By Sanjay Singh | November 1, 2023 11:57 AM
an image

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करवा चौथ के चांद का दीदार रात्रि 8:05 बजे हो सकेगा. इस दौरान सुहागन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के लिए चंद्र देव की पूजा आराधना कर सकती हैं.

चन्द्रोदय: 08:05

चन्द्रास्त: 09:43

कानपुर: करवा चौथ के दिन कानपुर में चांद का दीदार लगभग 8:08 बजे होगा. इस दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं चांद का दीदार कर सकती हैं.

चन्द्रोदय: 08:08

चन्द्रास्त: 09:45

गोरखपुर: सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में चांद का दीदार रात्रि 07:55 बजे सुहागन महिलाएं कर सकती हैं.

चन्द्रोदय:07:55

चन्द्रास्त:09:33

अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रात 07:59 बजे चांद नजर आएगा.व्रती महिलाएं इस दौरान पूजन अर्चन कर सकती हैं.

चन्द्रोदय: 07:59

चन्द्रास्त:09:38

मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी में मथुरा करवा चौथ के दिन चंद्रमा का दीदार रात्रि 8:16 बजे होगा. इस दौरान महिलाएं व्रत का पारण कर सकती हैं.

चन्द्रोदय:08:16

चन्द्रास्त: 09:59

वाराणसी: काशी में चंद्रोदय का समय रात्रि 8:00 बजे होगा. इस दौरान सभी व्रती महिलाएं छलनी से चांद का दीदार कर सकती हैं.

चन्द्रोदय:08:00

चन्द्रास्त: 09:31

आगरा: ताज नगरी में करवा चौथ के दिन चांद निकलने की बात की जाए तो शहर में 8:16 बजे चांद का दीदार हो सकेगा.

चन्द्रोदय: 08:16

चन्द्रास्त: 09:57

मेरठ: करवा चौथ के दिन मेरठ में सुहागन महिलाएं रात्रि 8:12 पर चंद्रमा के दर्शन कर सकती हैं.

चन्द्रोदय: 08:12

चन्द्रास्त:10:03

झांसी: यूपी के इस शहर में करवा चौथ के दिन चांद का उदय रात्रि 8:18 बजे होगा.

चन्द्रोदय: 08:18

चन्द्रास्त: 09:49

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद शहर में चंद्रमा का दर्शन करवा चौथ के दिन 8:14 पर होगा. इस दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं चांद का दीदार कर सकती हैं.

चन्द्रोदय: 08:14

चन्द्रास्त:10:03

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version