Rajdari, Devdari Waterfall: लखनऊ, यूपी पूर्वांचल का स्वर्ग कहे जाने वाले राजदरी, देवदरी जल प्रपात भले ही पर्यटकों के लिए मनोरम ²श्य उत्पन्न करते हैं, लेकिन इनका नाता चमत्कारी गुफाओं से भी है. जल प्रपात के नीचे बनी गुफाएं अपने आप में रहस्यों को समेटे हुए हैं. कई बार स्थानीय नागरिकों के साथ पैरामिलिट्री के जवानों ने इन गुफाओं में घुसने का प्रयास किया कितु उन्हें सफलता नहीं मिली. चंद्रप्रभा सेंचुरी एरिया में स्थित राजदरी व देवदरी जल प्रपात की मनोरम छटा किसी से छुपी नहीं है. इसी का परिणाम है कि यहां सावन व भादों के महीने में कश्मीर व पहलगाम की सुषमा समेटे वादियों को निहारने के लिए पूर्वांचल समेत नीदरलैंड, हालैंड, स्वीटजरलैंड, जापान सहित अन्य परदेशी पर्यटक खुद ब खुद खिचे चले आते हैं. इन प्रपातों के नाम से ही जगजाहिर हो जाता है कि यहां कभी राजे रजवाड़ों के साथ देवता भी प्रकृति की आभा को देखने धरती पर उतर आया करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें