UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला सियासी तौर पर देशभर में जाना जाता है. आजमगढ़ जिले की निजामाबाद विधानसभा सीट काफी अहम है. निजामाबाद की धार्मिक मान्यता भी है. यहां एक सूफी संत निजाम-उद-दिन का मकबरा है. यहां के गुरुद्वारा में गुरु नानक देव ठहरे थे. यह धरती प्रसिद्ध कवि अयोध्या सिंह हरिऔध की जन्मभूमि भी है. इस सीट के लोग सियासी तौर पर भी काफी जागरूक हैं. निजामाबाद सीट पर सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होने जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें