Badaun Assembly Chunav: कई बार बदला इस विधानसभा सीट का नाम, सभी पार्टियों के बीच रही यहां कांटे की टक्कर
उत्तर प्रदेश की बिलसी विधानसभा सीट का नाम कई बार बदला जा चुका है. 1957 के चुनाव में इस विधानसभा सीट का नाम इस्लाम नगर हो गया. बाद में कोट हो गया. 1967 में इस सीट का नाम बदलकर अम्बियापुर हो गया. 1974 में इस विधानसभा क्षेत्र का नाम बिलसी रखा गया.
By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 12:08 PM
Badaun Bilsi Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की बिलसी विधानसभा का गठन साल 1951 में हुआ था. यह पहले सहसवान ईस्ट के नाम से जानी जाती थी. 1957 के चुनाव में इस विधानसभा सीट का नाम इस्लाम नगर हो गया. इस चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई. 1962 में सुरक्षित सीट कर दिया गया. इसका नाम बदलकर कोट विधानसभा हो गया. 1967 में इस सीट का नाम बदलकर अम्बियापुर हो गया. 1974 में इस विधानसभा क्षेत्र का नाम बिलसी रखा गया. 2008 में परिसीमन के बाद बिलसी सीट का सामान्य कर दिया गया. इस सीट पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होना है.