Badaun Assembly Chunav: शेखुपुर के मतदाता विधायक चुनने के साथ बनाते हैं सरकार, ऐसा रहा है सियासी इतिहास

शेखुपुर विधानसभा सीट के मतदाता केवल विधायक नहीं चुनते, सरकार बनाते हैं. पिछले 20 साल का इतिहास यही है. जिस दल के उम्मीदवार को शेखूपुर विधानसभा सीट से जीत मिली, सूबे में उसी दल की सरकार बनी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 12:28 PM
feature

Badaun Shekhupur Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश के बदायूं की शेखुपुर विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. यह पहले विनावर विधानसभा थी. 2008 के परिसीमन में नगर पंचायत गुलड़िया को शामिल किया गया. शेखूपुर गांव बदायूं विधानसभा से काटकर इसमें शामिल किया गया है. शेखूपुर विधानसभा सीट के मतदाता केवल विधायक नहीं चुनते, सरकार बनाते हैं. पिछले 20 साल का इतिहास यही है. जिस दल के उम्मीदवार को शेखूपुर विधानसभा सीट से जीत मिली, सूबे में उसी दल की सरकार बनी है. बदायूं की शेखुपुर विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान होने वाला है.

शेखुपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- धर्मेंद्र कुमार सिंह शाक्य- भाजपा

  • 2012- आशीष यादव- सपा

Also Read: Badaun Assembly Chunav: बदायूं में भाजपा और सपा को बसपा देती है कड़ी टक्कर, ऐसा रहा है जीत-हार का इतिहास
शेखुपुर सीट के मौजूदा विधायक

  • बीजेपी के धर्मेंद्र शाक्य का जन्म राजनीतिक परिवार में हुआ था. इनके पिता भगवान सिंह शाक्य तीन बार विधायक रहे हैं. धर्मेंद्र शाक्य ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है. 2017 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे और जीतकर विधानसभा पहुंचे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 1.04 लाख

  • यादव- 54 हजार

  • दलित- 55 हजार

  • मौर्य/शाक्य- 54 हजार

  • कश्यप- 26 हजार

  • ब्राह्मण- 11 हजार

  • वैश्य- 9 हजार

शेखुपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,02,702

  • पुरुष- 2,15,416

  • महिला- 1,87,277

  • थर्ड जेंडर- 8

शेखुपुर विधानसभा के मुद्दे

  • सड़कों की हालत काफी खराब है.

  • पेयजल आपूर्ति की बदहाल है.

  • यहां रोजगार के साधन नहीं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version