UP Chunav 2022: RLD के गढ़ बागपत में 2017 में जीती BJP, इस बार जयंत चौधरी लेंगे ‘बदला’?
यमुना नदी के नदी के तट पर बसा बागपत दिल्ली और हरियाणा से जुड़ता है. बागपत को पहले ‘व्यागप्रस्थ’ कहा जाता था. पांडवों ने कौरवों से जिन पांच गांवों को मांगा था, उनमें से एक यहां का सिनोला गांव भी था
By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 4:09 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की स्थापना वर्ष 1997 में की गई थी. पहले बागपत मेरठ जिले की तहसील थी. यमुना नदी के नदी के तट पर बसा बागपत दिल्ली और हरियाणा से जुड़ता है. बागपत को पहले ‘व्यागप्रस्थ’ कहा जाता था. पांडवों ने कौरवों से जिन पांच गांवों को मांगा था, उनमें से एक यहां का सिनोला गांव भी था. बागपत विधानसभा सीट पर 10 फरवरी को वोटिंग होगी.
बागपत का सियासी इतिहास
2017 के विधानसभा चुनाव में बागपत से बीजेपी के योगेश धामा ने जीत दर्ज की.
योगेश धामा ने बसपा के अहमद हमीद को हराया था.
आरएलडी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर पहुंच गए थे.
2012 में बसपा की हेमलता चौधरी ने जीत दर्ज की थी.
रालोद के हमीद खान ने 2012 में दूसरा स्थान हासिल किया था.
2007 में रालोद के हमीद खान ने बागपत से चुनाव जीता था.